एक दौर था जब भारतीय बाजार में टू स्ट्रोक स्ट्रोक स्कूटरों का जलवा था। समय के साथ इन स्कूटरों की जगह एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस ऑटोमेटिक स्कूटरों ने ले ली। इस सेग्मेंट में Honda और TVS Motors जैसी दिग्गज कंपनियां टॉप की पोजिशन पर हैं। आज हम आपको देश के टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों के बारे में बताएंगे-
5) TVS NTORQ 125- इस सूची में सबसे निचले पायदान पर टीवीएस एनटॉर्क 125 है, कंपनी ने इस स्कूटर में 124.8cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 9.38PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें डिस्क ब्रेक और ट्यबलेस टायर दिए गए हैं। बीते जनवरी महीने में कंपनी ने इस स्कूटर के 27,766 यूनिट्स की बिक्री की थी जो कि पिछले साल के जनवरी महीने के मुकाबले 34 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल के जनवरी महीने में कंपनी ने 20,638 यूनिट्स की बिक्री की थी।
कीमत: 70,555 रुपये से लेकर 79,535 रुपये
4) Honda Dio: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा की मशहूर स्कूटर डियो बिक्री के मामले में चौथे पोजिशन पर है। कंपनी ने इस स्कूटर में 109.51cc की क्षमता का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है जो कि 7.76PS की पावर और 9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये वही इंजन है जो आपको होंडा एक्टिवा में मिलता है। इसमें ड्रम ब्रेक्स और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। बीते जनवरी महीने में कंपनी ने इसके 28,914 यूनिट्स की बिक्री की है। हालांकि इसकी बिक्री में गिरावट आई है लेकिन बावजूद इसके ये देश की चौथी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है। पिछले साल के जनवरी महीने में कंपनी ने इसके कुल 32,651 यूनिट्स की बिक्री की थी।
कीमत: 62,229 रुपये से लेकर 68,127 रुपये
3) Suzuki Access: देश के बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की सूची में सुजुकी एक्सेस तीसरे पायदान पर रही है। हालांकि बीते साल जनवरी महीने के मुकाबले इसकी बिक्री में गिरावट आई है। कंपनी ने इस स्कूटर में 124cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 8.7PS की पावर और 10Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, ओवर स्पिडिंग अलर्ट, पार्किंग लोकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने बीते जनवरी महीने में इस स्कूटर के कुल 45,475 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो कि पिछले साल के जनवरी महीने में 54,595 यूनिट्स थी।
कीमत: 70,686 रुपये से लेकर 78,786 रुपये
2) TVS Jupiter: टीवीएस मोटर्स की ज्यूपिटर देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है। अपने सेग्मेंट में ये होंडा एक्टिवा को कड़ी टक्कर देती है। ये स्कूटर बाजार में कुल 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, हाल ही में कंपनी ने इसके सस्ते वेरिएंट को बाजार में लॉन्च किया था। इस स्कूटर में 109.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 7.47PS की पावर और 8.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें LED हेडलाइट्स के साथ 21 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस, वन इग्निशन की जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बीते जनवरी महीने में कंपनी ने इस स्कूटर के कुल 51,952 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जनवरी महीने में महज 38,689 यूनिट्स थी।
कीमत: 63,497 लाख रुपये से लेकर 72,472 रुपये
1) Honda Activa 6G: होंडा एक्टिवा लंबे समय से देश की बेस्ट सेलिंग स्कूटर रही है। इसके बिक्री के आंकड़े और प्रतिद्वंदियों के बीच का अंतर ये बताता है कि भविष्य में भी इस स्कूटर को पछाड़ना दूसरों के लिए कितना मुश्किल होगा। बीते साल कंपनी ने इसके छठवें जेनरेशन मॉडल को बाजार में उतारा है। इस स्कूटर में कंपनी ने 109.51cc की क्षमता का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 7.79PS की पावर और 8.79Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर पिछले मॉडल के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देती है। इसमें साइलेंट स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने बीते जनवरी महीने में इस स्कूटर के कुल 2,11,660 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के जनवरी महीने में 2,34,749 यूनिट्स थी।
कीमत: 66,799 रुपये से लेकर 70,044 रुपये